Breaking News

बिहार में मची चीख-पुकार: यात्रियों से भरी नाव नदी में पलटी, 3 की मौत, कई लापता

 

बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला में विजयादशमी के दिन भीषण नाव हादसा हुआ है. गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के समीप 17 लोगों से भरी नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 3 लोग अब तक लापता हैं. घटना के बाद से मातम का माहौल है. पीड़ित परिवार रो-रोकर बेहाल हैं.

 

कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संतलाल साहनी और फुलेश्वर कुमार रविवार को गंगा पार कर दियारा क्षेत्र गए थे. वे लोग वहां खेसारी फसल की बुआई करने पहुंचे थे. कुछ स्थानीय मछुआरे भी उनके साथ मौजूद थे. काम खत्म करने के बाद सभी लोग शाम को नाव के जरिए वापस पत्थर टोला गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही नाव गंगा और कोसी के संगम स्थल के समीप पहुंची, वहां की तेज धारा और नाव के पटियाल से टकराने के कारण अचानक नाव असंतुलित हो गई और पलट गई.

तलाश में जुटे गोताखोर

हादसा इतना अचानक हुआ कि नाव पर बैठे लोग संभल भी नहीं पाए. वकील परिहार ने बांस का सहारा लेकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, मछुआरों की मदद से इंदल मंडल और सुदामा चौधरी को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन संतलाल साहनी और फुलेश्वर कुमार नदी के तेज बहाव में बह गए और उनका कोई सुराग अब तक नहीं लग पाया है. दोनों की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है.

जानकारी मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. गोताखोरों को तुरंत बुलाकर गंगा और कोसी नदी में लापता लोगों की खोज शुरू की गई. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. हालांकि, नदी के संगम स्थल पर तेज बहाव होने के कारण गोताखोरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इलाके में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गंगा-कोसी संगम स्थल पर धारा बहुत तेज होती है और वहां छोटी नाव का इस्तेमाल करना बेहद जोखिम भरा साबित होता है. यही लापरवाही इस दर्दनाक घटना का कारण बन गई. फिलहाल प्रशासन की टीम लापता दोनों व्यक्तियों को ढूंढने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

उधार की सब्ज़ी पड़ी भारी; 1500 रुपए बने जानलेवा – सब्जी वाले ने महिला की ली जान

  बिहार के सारण में एक सब्जी विक्रेता ने एक महिला की हत्या कर दी. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *