बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला में विजयादशमी के दिन भीषण नाव हादसा हुआ है. गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के समीप 17 लोगों से भरी नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 3 लोग अब तक लापता हैं. घटना के बाद से मातम का माहौल है. पीड़ित परिवार रो-रोकर बेहाल हैं.
कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संतलाल साहनी और फुलेश्वर कुमार रविवार को गंगा पार कर दियारा क्षेत्र गए थे. वे लोग वहां खेसारी फसल की बुआई करने पहुंचे थे. कुछ स्थानीय मछुआरे भी उनके साथ मौजूद थे. काम खत्म करने के बाद सभी लोग शाम को नाव के जरिए वापस पत्थर टोला गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जैसे ही नाव गंगा और कोसी के संगम स्थल के समीप पहुंची, वहां की तेज धारा और नाव के पटियाल से टकराने के कारण अचानक नाव असंतुलित हो गई और पलट गई.