ब्यूरो संजीव शर्मा
जसवंतनगर/इटावा। हाइवे किनारे स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में महात्मा गांधी की जयंती सादगी और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बापू के शाश्वत मूल्यों—सत्य, अहिंसा और शांति—से परिचित कराना था। विद्यालय परिसर में चित्रकला, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, नाट्य रूपांतरण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम हुए। बच्चों ने प्रेरक प्रसंगों की कहानियां सुनीं और सीखा कि छोटी कोशिशें भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
विद्यालय के निदेशक राहुल दीक्षित ने कहा कि बचपन में ही नैतिक मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा देना आवश्यक है। गांधी जयंती इस उद्देश्य को साकार करने का उपयुक्त अवसर है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए और शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस आयोजन ने संदेश दिया कि नन्हीं उम्र से ही गांधी जी के आदर्शों को अपनाकर उनकी विरासत आगे बढ़ाई जा सकती है।