संवाददाता गया, बिहार। मामला गया जिला के तेतरिया खुर्द थाना बारारचट्टी जिला गया के रहने बाले छोटू कुमार पिता बालेश्वर प्रसाद का है पीड़ित ने बताया की मेरे जमीन संबधित विवाद को लेकर हुआ है दिनाँक 18 फरवरी 2025 को समय चार बजे शाम के समय हमे और हमारे पिता बालेश्वर प्रसाद को बाराचट्टी थाना के पुलिस के द्वारा उठा लिया गया और थाने मे लाकर si मंटू कुमार ने मारपीट शुरू किया और तरह तरह के गाली देते हुए मुझे और मेरे पिता को उपर के कमरे में बेरहमी के साथ लात घुसे से मारने लगा पीड़ित ने मीडिया को बताया की si मंटू कुमार के द्वारा बोला गया की निचे मे कैमेरा लगने रहने के कारण उपर ले जाकर बुरी तरह पिटाई किया गया और मेरे पिता को बोला गया की अगर बेटे की रिहाई चाहते हो तो दस हजार रुपये लेकर जल्दी से आ जाओ पीड़ित ने कहा कि किसी तरह हमारे पिता si मंटू कुमार को तिन हजार रुपये व्यवस्था कर के दिये तब मुझे रात्री के समय आठ बजे छोड़ा गया
