गोवा पुलिस ने पणजी में एक बैंक के पास दोपहिया वाहन पर सवार दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. दोनों महिलाओं में से एक अभिनेत्री है. अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वह और उसकी दोस्त रात करीब 10.15 बजे घर लौट रही थीं. गोवा पुलिस अधिकारी ने बताया, “आरोपी दोपहिया वाहन पर था. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गंदी हरकत कर रहा था और उसने आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.
”सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, शिकायतकर्ता ने कहा कि वह और उसकी दोस्त शख्स की इस हरकत से डर गई थीं. ऐसे में वो दोनों स्कूटी से तेजी से भाग गई. शिकायतकर्ता ने लिखा, “इस घटना ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या उन्हें चिल्लाना चाहिए था या आरोपी का सामना करना चाहिए था. इन लोगों को इतना घिनौना काम करने का हौसला कैसे मिलता है? ऐसा कब होगा कि वो डरने वाले बनेंगे?” पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद उन्होंने पीड़िता से संपर्क किया और सोमवार दोपहर को मामला दर्ज किया गया.
एफआईआर बीएनएस धारा 78 (2) (पीछा करना), 75 (2) (यौन उत्पीड़न) और 79 (शब्द, इशारा या किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इरादा) के तहत दर्ज की गई. एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों ने आपराधिक इरादे से स्कूटर पर महिलाओं का पीछा किया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर संदिग्ध की पहचान की है. पुलिस अधिकारी ने बताया, “संदिग्ध का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल 2024 के एक मामले में जमानत पर बाहर है. पुलिस की कई टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं.”