Breaking News

“केरल में SIR प्रक्रिया का दबाव बना जानलेवा: काम के बोझ से तंग आकर BLO ने की आत्महत्या

केरल और राजस्थान में एसआईआर को लेकर काम के तनाव में दो बीएलओ के खुदकुशी की खबर है। केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चुनाव के लिए BLO थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया। दूसरी ओर, जयपुर में SIR कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। कोलकाता में भी एक BLO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने कहा कि उन पर SIR का काम निपटाने का दबाव है।

12 राज्यों में अबतक 97.52% फॉर्म बांटने का काम पूरा

चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 49 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को SIR फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। यानी 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52% को आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म मिले हैं। 12 राज्यों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में SIR की घोषणा अलग से की जाएगी। SIR का दूसरा चरण 4 नवंबर से शुरू हुआ है जो 4 दिसंबर तक चलेगा।

केरल में आज काम का बॉयकॉट करेंगे BLO

कन्नूर में एक BLO की आत्महत्या के बाद राज्य भर में बूथ स्तर के अधिकारी काम का बहिष्कार करेंगे। विरोध कर रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया और आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के कारण बीएलओ भारी दबाव में हैं। केरल एनजीओ एसोसिएशन ने राज्य भर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च की भी घोषणा की। एसोसिएशन का कहना है कि बीएलओ को 23 साल पहले पब्लिश हुई मतदाता सूची में संशोधन के लिए दिन-रात काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है।

बंगाल में 7.66 करोड़ वोटर्स, रविवार तक 7.61 करोड़ फॉर्म बंटे

चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि 4 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में 7.61 करोड़ फॉर्म बांटे जा चुके हैं। गौरतलब है कि बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 99.42% मतदाताओं को इस अभियान में शामिल किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा, “रविवार रात 8 बजे तक अनुमानित 7.61 करोड़ लोगों को शामिल किया जा चुका है।”

About NW-Editor

Check Also

बाइक के बाद बेटा बोला ‘अब कार दो’ – पिता ने जो किया, वो बना सुर्ख़ी, सुनकर कांप उठेंगे आप

  केरल में बेटे की लग्जरी कार की डिमांड से एक पिता इतना परेशान हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *