हरियाणा में भिवानी के नांगल गांव स्थित श्रीनाथ डेरे के महंत योगी चंबानाथ के अपहरण व हत्या मामले में CIA ने रोहतक के 2 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये चेला बनने आए थे, लेकिन डेरे की गद्दी के लालच में इन दोनों ने महंत का किडनैप किया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। ये दोनों डेरे में महंत का रहन-सहन देखकर लालच में आए थे। महंत का शव 16 अक्टूबर को झज्जर जिले से गुजरने वाली जेएनएल नहर में मिला था। शव को आरोपियों की निशानदेही पर ही बरामद किया गया भिवानी की CIA-1 टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। इनके अन्य साथियों को भी पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। रविवार को गांव के लोगों ने महंत की समाधि स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सिलसिलेवार पढ़ें, अपहरण से गिरफ्तारी तक की कहानी…
- सरपंच ने दी थी पुलिस को अपहरण की शिकायत: नांगल गांव के सरपंच कुलदीप ने पुलिस को महंत के अपहरण की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि 5 अक्टूबर की रात को कुछ लोग डेरे में आए और महंत का किडनैप कर ले गए। जब सुबह महंत डेरे में नहीं मिले तो गांव में हड़कंप मच गया।
- CIA-1 ने मामले की जांच शुरू की: लोगों ने पुलिस से महंत का पता लगाने की गुहार लगाई। पंचायत के लोगों ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से भी मुलाकात की और सदर थाने में केस दर्ज किया गया। इसके बाद CIA-1 टीम ने इसे मामले की जांच शुरू की।
- नंबर ट्रेस कर आरोपी हिरासत में लिए: CIA-1 टीम के जांच अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए डेरे के पास वारदात के समय मोबाइल नेटवर्क की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें कुछ नंबर ट्रेस किए गए और 2 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
- आरोपियों ने हत्या की बात कबूली: जांच अधिकारी ने बताया कि जब आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने बता दिया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर महंत चंबानाथ का अपहरण किया। इसके बाद महंत की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को नहर में फेंक दिया।
- महंत के चेले बनने गए थे आरोपी: आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह डेरे में 3 से 4 बार ही गए थे। इस दौरान उन्होंने डेरे में महंत का बढ़िया रहन-सहन देखा तो सोचा कि डेरे पर ही रहने लग जाएं। डेरे पर महंत अकेले ही रहते थे। उनका कोई चेला भी नहीं था। उनसे चेला रखने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसलिए, उनकी जगह लेना मुश्किल था। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए हत्या का रास्ता चुना गया और वारदात को अंजाम दिया।

CIA इंचार्ज बोले- 2 युवक गिरफ्तार किए गए CIA-1 के इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में रोहतक के भराण गांव निवासी दीपक और मातू भैणी गांव के रहने वाले वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
महंत योगी चंबानाथ को दी समाधि गांव नांगल के सरपंच कुलदीप ने बताया कि गद्दी के चक्कर में यह अपहरण व मर्डर किया गया। शव मिलने के बाद महंत का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। महंत का शव गांव नांगल पहुंचा और रविवार को गांव में महंत योगी चंबानाथ को समाधि दी गई। इस दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
पंचायत के 7-8 एकड़ में बना डेरा सरपंच कुलदीप ने कहा कि करीब 18 वर्ष पहले महंत योगी चंबानाथ गांव में आए थे। इसके बाद उन्होंने पंचायती जमीन पर डेरा बसाया। वह डेरा इस समय करीब 7-8 एकड़ जमीन पर है। इस पूरी पंचायती जमीन में कुछ जमीन जोहड़-कुएं की है। डेरे में अधिक चढ़ावा भी नहीं आता था।
News Wani