शोहदे की दहशत में छात्रा ने थाम ली मौत, हाथ पर लिख छोड़ा सबूत

 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में इंटर की छात्रा ने शोहदे की करतूत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या से पहले से शोहदे का नाम और मोबाइल नंबर हाथ में लिख दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं परिजनों का आरोप है कि शोहदा रात के वक्त अपने साथियों के साथ घर के नीचे आया था। उसने घर की छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकी थी। इसके बाद छात्रा के मोबाइल पर फोन कर शादी नहीं करने पर पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित रामआसरे नगर निवासी छात्रा के पिता का जनरल स्टोर है। छात्रा इंटर के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि हरिजन कॉलोनी निवासी गुलशन नाम का युवक बेटी को बीते महीने से परेशान कर रहा था। राह चलते वह बेटी का रास्ता रोकता था। उस पर जबरन दोस्ती और शादी करने का दबाव बनाता था, जिसकी जानकारी बेटी ने अपनी मां को दी थी।

छत फेंकी सिंदूर की डिब्बी

छात्रा की मां ने गुलशन के घर जाकर शिकायत की थी। गुलशन कुछ दिन तो शांत रहा, लेकिन उसने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि बीती शनिवार रात लगभग नौ बजे कुछ साथियों के साथ घर के नीचे आया था। उसने घर की छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकी थी। इसके बाद बेटी के मोबाइल पर कॉल पर धमकी दी थी कि मुझसे शादी नहीं की तो तुम्हारे पिता और भाई को मौत के घाट उतर दूंगा।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस धमकी से आहत और डर से छात्रा ने आत्महत्या कर ली । परिजनों ने बताया कि शनिवार को बेटी ने 1500 का चश्मा और पढ़ाई के लिए किताब खरीदी थीं। गोविंद नगर इंस्पेक्टर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने आरोपी शोहदे के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

About NW-Editor

Check Also

IIT कानपुर में सनसनी: हॉस्टल में 3 दिन तक सड़ता रहा छात्र का शव, कमरे से बहते खून ने खोला राज

आईआईटी कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीटेक फाइनल इयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *