Breaking News

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने क्षय रोगियों को बांटी पोषण सामग्री

फतेहपुर। मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण, आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण व वार्षिक सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम टीबी अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सदर विक्रम सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरि, उपजिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत माल्यार्पण व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। फिर डॉ0 अनुराग द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी व विशिष्ट अतिथियों को टोकन ऑफ लव के रूप में रेडक्रास चायमग व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा 5 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा चलाए जा रहे वार्षिक सदस्यता अभियान में सहभागिता निभाने वाले सदस्यों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कुछ सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। फिर उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 172 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया। चेयरमैन द्वारा सभी क्षय रोगियों को स्वयं व अपने परिवारीजनों को एक्सरे कराने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वायस चेयरमैन डॉ0 रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य रीता सिंह तोमर, राजकुमारी सोनी, सीमा बाजपेयी, कैप्टन लालजी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रस्तोगी, वेदप्रकाश गुप्ता, के के सिंह, पवन सिंह, संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, साधना चौरसिया, कृष्णचन्द्र रस्तोगी, गोरेलाल, पुनीत वीर विक्रम, प्रशांत चतुर्वेदी, कल्पना सिंह, रामप्रकाश मौर्य, हिमांशु श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, मनीष कुमार, चौतन्य कुमार, राकेश कुमार, राशिद हुसैन, अभिनव श्रीवास्तव, अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, कौशल कुमार श्रीवास्तव, भक्तदास, नायब तहसीलदार लक्ष्मी, अमरेश सिंह सहित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 निशात शहाबुद्दीन भी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

जैविक खेती के प्रशिक्षण के लिए किसानो को झाँसी भेजा

फतेहपुर। जैविक खेती के गुर सीखने को किसानो का एक जत्था झाँसी के लिए रवाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *