फतेहपुर। कार सवारों ने गाली गलौज का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को जमकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस ने युवक को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी शुभम कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने दोस्त के साथ बाइक से अवन्तिबाई चौराहे से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह बुलेट चौराहा के पास पहुंचा तो तेज रफ़्तार से कार सवारों ने उसके बाइक के पास आकर कार रोक दी। जिससे वह बाइक समेत गिर गया। कार सवार गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर कार सवार छोटू पटेल, चाँद और दो अज्ञात लोगों ने उसको लाठी डंडे से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परिक्षण कराया है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले में कार्यवाई की जाएगी।
