Wednesday , May 14 2025
Breaking News

प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आवेदन कराने के निर्देश

फतेहपुर। गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि पी०एम० इन्टर्नशिप योजना में प्रगति में सुधार किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना और मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना में आई०टी०आई० पास ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उनके ट्रेड के अनुसार आवेदन कराने के सख्त निर्देश दिये गये। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रोजेक्ट प्रवीन के अन्तर्गत जनपद के 04 राजकीय विद्यालयों यथा राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मॅलवा एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिन्दकी में कमशः हेल्थकेयर और बैकिंग फाइनेंस सर्विसेज एण्ड इंश्योरेन्स सेक्टर में कुल 770 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, सहा० जिला विद्यालय निरीक्षक आनन्द कुमार, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी हर्ष लालवानी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्यो० प्रशि०सं०, सिविल लाइन आशीष केसरवानी, एम. आई.एस. मैनेजर विनोद कुमार तिवारी एवं नीलम सिंह उपस्थित थीं।

About NW-Editor

Check Also

वाद विवाद प्रतियोगिता में महर्षि के बच्चों ने मारी बाजी

  फतेहपुर। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संगठन फतेहपुर सहोदया ग्रुप ऑफ स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *