दानापुर में सड़क हादसे में एक युवक नागमणि कुमार (20) की मौत हो गई। वहीं दो युवक अभिषेक कुमार और विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा मामला छावनी क्षेत्र के सैनिक चौक के पास का है। दरअसल, मंगलवार की देर शाम नागमणि और विकास, अभिषेक को खगौल रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। अभिषेक को बनारस जाना था। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया। ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद नागमणि ने ही अपने परिजनों को सूचना दी थी, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। दोनों घायलों को सुगना मोड़ स्थित निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
परिजनों को सौंपा शव: ट्रैफिक पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनेर-दानापुर रोड पर वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं। पुलिस इस पर कोई ध्यान नहीं देती। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार थे।