– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से जायंेगे पदाधिकारी
फतेहपुर। श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल द्वारा सामूहिक विवाह महायज्ञ 13 अप्रैल को बाल भवन फूलबाग कानपुर में होने जा रहा है। जनपद से अधिक से अधिक संख्या में जोडों को सामूहिक विवाह में सम्मिलित कराया जायेगा। दोसर वैश्य इकाई का आज कानपुर से श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल समिति के पदाधिकारियों ने जनपद आकर यहां के पदाधिकारियों को आमंत्रण पत्र देकर अधिक से अधिक जोडों को कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया। भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष नारायण गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न होगा जिन भी स्वजातीय बंधुओं को विवाह कराना हो वह समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर इस महायज्ञ में सम्मिलित हो सकते हैं। महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि उक्त आयोजन में जनपद से काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जायेंगे। इसलिये संपर्क अभियान प्रारंभ करके कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह करेंगे। इस मौके पर संस्थापक रामगोपाल गुप्त, कोषाध्यक्ष आदित्य नरायण गुप्ता, राहुल गुप्ता उपाध्यक्ष, सोनू भैया महामंत्री, गौरीशंकर गुप्ता नीटू, राम प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।