विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर क्षेत्र के शाहजहाँपुर सेलरहा गाँव के आधेस्वर धाम मंदिर परिसर में बुधवार की रात एक दिवसीय धनुष यज्ञ लीला मंचन हुआ। विजयीपुर के शाहजहाँपुर सेल रहा गाँव के आधेस्वर मंदिर परिषर में बुधवार की रात एक दिवसीय धनुष यज्ञ लीला मंचन हुआ जिसमें करीब एक सैकड़ा भक्त धनुष यज्ञ लीला मंचन का आनन्द उठाये। वहीं राम का अविनय पंकज तिवारी बाँदा व लक्ष्मण लवकुश त्रिपाठी बाँदा, परशुराम धर्मेन्द्र शुक्ला कानपुर, जनक मन्ना मिश्रा और हात्स्य कलाकार का मुन्ना द्विवेदी ने अविनय करते दिखे। व्यवस्था में सज्जनगिरी उर्फ लाला बाबा, प्रधान धर्मेन्द्र कुमार, पूतू सिंह, सुरिनपाल सिंह, पिन्टू, जितेन्द्र, बउआ तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
