Breaking News

जयपुरिया व वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ने शुरू किया पौधरोपण महाभियान

– पौधे लगाकर मानव जीवन को कर सकते सुरक्षित: जीपी
– महाभियान के तहत परिसर में पौध रोपित करते अतिथि व छात्र।
फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया व उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य जीपी मिश्र ने मानव जीवन एवं आज के पर्यावरण के मुख्य बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए समस्त छात्र एवं छात्राओं संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री मिश्र ने बताया कि पौधे वृक्ष बनकर प्रतिदिन 7903 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का उत्पाद करतें हैं। पौधे लगाकर हम मानव जीवन का सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के अधिशाषी निदेशक विवेक अवस्थी ने बताया कि आज के कार्यकम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को समझना एवं वायु शुद्ध, जल संरक्षण, भूमि उर्वरता के साथ आने वाले भविष्य में आक्सीजन की कमी हमारे वातावरण में न होने पाएं। साथ ही आज के परिवेश में पर्यावरण की जो समस्याएं आ रही हैं उससे पौधे लगाकर बचा जा सकता है। छात्र छात्राओं को पर्यावरण महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनना है। आज कार्यक्रम में यह भी सिखाया गया कि पेड़ हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण है साथ ही छात्र छात्राओं का पौधारोपण महाअभियान पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई सभी ने पौधारोपण महाभियान में लगभग 300 पौधे बच्चों द्वारा लगाया गए। प्रत्येक बच्चे ने अपना एक पौधा गोद लिया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य उमेश त्रिपाठी, पुनीत कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय समन्वयक एवं संतोष भगत पार्थ सारथी, याचना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

रक्षाबंधन पर मुफ्त बस सेवा का बहनों ने उठाया लाभ

– रोडवेज बस स्टाप समेत प्राइवेट बस स्टैंडों पर दिन भर रही भीड़-भाड़ – रोडवेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *