गाजियाबाद में स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस पहने दो लोगों ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया. दोनों ने दिनदहाड़े गहनों की एक दुकान लूट ली. और स्विगी के बैग में दुकान से गहने और दूसरे सामान भर लिए. उनके पास काले रंग का एक और बैग था. उन्होंने उसमें भी सामान भरा. घटना 24 जुलाई की है. पुलिस के हवाले से मामले का वीडियो जारी किया है. इसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय की पोशाक में आए दोनों डकैत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. दोनों ने दुकान में मौजूद सामान को इधर-उधर फेंका. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और अपने चेहरे भी ढक रखे थे. एक ने दुकान में मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट भी की और उसे गाली भी दी. ब्लिंकिट की ड्रेस पहने शख्स ने दुकान के कर्मचारी को अपनी कमर में लगी बंदूक दिखाई और उसे डराया. एक डकैत ने दुकान में मौजूद व्यक्ति से ये भी पूछा कि कौन-सा आभूषण सोने का है और कौन-सा चांदी का. उसने कर्मचारी को कई बार बंदूक निकालने की धमकी दी.
मौके से निकलने से पहले एक डकैत ने उसे थप्पड़ मारकर डराया और उसे एक कोने में जाने को कहा. बदमाशों ने दोनों की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। दुकान से 20 किलो चांदी,125 ग्राम सोना और 20 हजार नकदी दो बैग में भर लिया। पिस्टल लगाकर दुकान मालिक के बेटे और कर्मचारी को दुकान के बाहर लाए और फिर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सोने और चांदी की कीमत करीब 35 लाख बताई जा रही है। घटना गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार की है। पुलिस ने सराफा कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शॉप में लगे CCTV में वारदात कैद हो गई। इसमें बदमाश रुमाल से मुंह बांधे और हेलमेट पहने दिख रहे हैं।
बृज विहार में कृष्ण कुमार वर्मा की मानसी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 2 साल पहले उन्होंने दुकान खरीदकर कारोबार शुरू किया। गुरुवार को साढ़े तीन बजे बाइक से 2 बदमाश पहुंचे। दोनों स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहने थे। जिससे किसी को उन पर शक न हो। बदमाश दुकान में घुस गए। उस वक्त दुकान मालिक का बेटा शुभम वर्मा अपने कर्मचारी के शॉप पर था। शुभम वॉशरूम गया था, कर्मचारी दुकान पर बैठा था। बदमाश पहले कर्मचारी को धमकाने लगे। इसी बीच शुभम मौके पर आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस को शुभम ने बताया- बदमाश दुकान में रखे करीब 20 किलो चांदी,125 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 20,000 रुपए नकदी दो बैगों में भरकर ले गए। ट्रांस हिंडन के DCP निमिष पाटिल ने बताया- पुलिस को शाम 4 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। कहा- घटना को 6 मिनट में अंजाम दिया गया। खुलासे के लिए पुलिस की 2 टीमों को लगाया गया है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही। बाइक ट्रेस की जा रही है। शुरुआती जांच में बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी होने की बात सामने आई है। बदमाश दिल्ली की ओर से आए थे।