कभी-कभी मजाक करना भारी भी पड़ सकता है. मध्य प्रदेश के भोपाल से ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने मजाक में दोस्त को कहा- और खिड़की क्या हाल हैं? बस इतना सुनते ही दोस्त का माथा ठनक गया. उसने चाकू से छात्र पर जानलेवा हमला किया. चाकू छात्र के पेट में घुसा तो वो दर्द के मारे कराहने लगा. दोस्त उसे वहीं उस हालत में छोड़कर भाग गया. घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. वहां 10 घंटे तक सर्जरी चली, जिसके बाद चाकू को बाहर निकाला गया. मामला सुनहरी बाग क्षेत्र का है. 17 साल के एक छात्र ने अपने दोस्त को ‘खिड़की’ कहा. बस इतने से मजाक ने हिंसक रूप ले लिया. दोस्त ने छात्र के पेट में चाकू घोंप दिया. गंभीर रूप से घायल छात्र की हमीदिया अस्पताल में करीब 10 घंटे तक सर्जरी हुई. तब जाकर चाकू को घायल छात्र के पेट से बाहर निकाला गया.
