राजस्थान के जयपुर जिले के करधनी क्षेत्र में सोमवार सुबह महज गैस सिलेंडर बदलने की बात पर एक बेटे ने 51 वर्षीय मां की डंडे और मुक्कों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह अचेत हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मूलत: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के खेड़ी कुलवाना निवासी लक्ष्मण सिंह सेना से दस वर्ष पहले रिटायर होकर जयपुर में बस गए थे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे सिलेंडर खत्म होने पर मां-बेटे में कहासुनी हो गई। आरोपी नवीन ने गुस्से में आकर मां पर डंडे और मुक्कों से हमला कर दिया। संतोष के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और कान से खून निकलने लगा। पति और बेटियां संतोष को बचाने का प्रयास करती रहीं लेकिन आरोपी तब तक मारता रहा जब तक मां बेहोश नहीं हो गईं।
डीसीपी ने बताया कि, आरोपी नशे का आदी है। नवीन की वर्ष 2020 में शादी हुई थी। नवीन की नशे की लत व झगड़ा करने की प्रवृत्ति से तंग आकर उसकी पत्नी शादी के कुछ महीनों बाद ही पीहर चली गई।