बॉलीवुड और टीवी के लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीआर चोपड़ा के महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर खास पहचान बनाने वाले पंकज धीर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे. कई महीनों से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. इसके चलते अभिनेता को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था. हालांकि पंकज धीर को बचाया नहीं जा सका.
पंकज ने बुधवार, 15 अक्टूबर को अंतिम सांस ली. उनके निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके बारे में काफी कुछ जानने में लगे हुए हैं. ऐसे में हम आपको उनके इंस्टाग्राम के आखिरी पोस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें महाभारत के कर्ण अपने सबसे करीबी शख्स के साथ बैठकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
68 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले पंकज धीर सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत कम करते थे. इंस्टाग्राम पर उन्होंने गिनती की पोस्ट की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट 9 मई 2020 को किया था. इसमें उन्होंने अपनी जवानी के दिनों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी. वहीं, उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो वो पोस्ट उन्होंने 16 जून 2024 को की थी.
दिवंगत अभिनेता ने अपनी पत्नी अनीता धीर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वो और अनीता बैठे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों कैमरे के सामने देख रहे हैं. अपनी आखिरी इंस्टाग्राम फोटो में पंकज पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के बाद उन्होंने कोई इंस्टाग्राम पोस्ट नहीं किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर टोटल 8 पोस्ट किए थे. पंकज को इंस्टाग्राम पर 8 हजार से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.
पंकज और अनीता एक दूसरे के साथ करीब पांच दशक से थे. हालांकि पंकज के निधन से अब उनका साथ छूट गया है. पंकज और अनीता ने 19 अक्टूबर 1976 को शादी की थी. 4 दिन बाद दोनों की 49वीं वेडिंग एनिवर्सरी है. शादी के बाद दोनों एक बेटे निकितिन धीर और एक बेटी निकिता शाह के पैरेंट्स बने थे.