फतेहपुर। खागा विधानसभा के ग्राम सभा कल्लनपुर में आग लगने से कई घर आग की चपेट में आ गए और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान यह सूचना जैसे ही खागा विधायक कृष्णा पासवान को हुई वह अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कल्लनपुर गांव पहुंची और वहां पर मौजूद तमाम लोगों को कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है अभी यथासंभव वह मदद कर रही है। इसके साथ ही वह सरकार से भी मांग करेंगी की जिन-जिन लोगों के घर जले हैं उनकी उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान ने खाद्य सामग्री के साथ-साथ कपड़े बर्तन व जरूरत की तमाम सामग्री ग्राम वासियों को दिया। इस दौरान अग्निपीड़ित बिटान देवी पत्नी मैन बहादुर पासवान, रानी देवी पत्नी नेमचंद पासवान, शिवरानी पत्नी ज्ञान पासवान को सामग्री के साथ नगद धनराशि भी उपलब्ध कराई। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष खागा बृजेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चिंटू अग्रवाल, बच्चा सिंह, भाजपा नेता श्रीपाल पासवान, तहसीलदार खागा इवेन्द्र, कानूनगो अरविंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।