श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग

चौडगरा, फतेहपुर। मलवां विकास खंड के अभयपुर ग्राम सभा के रानीपुर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस भागवत भूषण उपाधि से सम्मानित आचार्य महेश देव पांडेय भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि जीवात्मा और परमात्मा की मिलन को ही भागवत कथा कहते हैं कि ’धाए धाम कम सब त्यागे’ उन्होंने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण की मुरली की धुन बजती है तो गोपियों सारे काम त्याग कर मुरली की धुन सुन दौड़ पड़ती है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य पर आपकी कृपा होती है तब वह इधर-उधर भटकना छोड़कर आपसे पूर्ण रूप से समर्पित हो जाता है वह सब ईश्वर की कृपा से ही प्राप्त होता है और जो आपको जान गया वह आप में ही लीन हो जाता है। ’ईश्वर अंश जीव अविनाशी’ ’चेतन अमल सहज सुख राशी’ जीव ईश्वर का ही अंश है इसलिए वह चेतन निर्मल और स्वभाव से ही सुख की खान है ईश्वर सूक्ष्म रूप में समस्त ब्रह्मांड में विद्यमान है और ईश्वर अनंत अजन्मा और ज्ञान का स्वरूप है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परीक्षित शिवराज सिंह पत्नी किरण देवी माता आनंदी देवी अवनीश, आशीष, ऋषि, सुरभि आराध्या वसुंधरा राकेश सिंह, आनंद सिंह, मुन्ना यादव,रमेश पाण्डेय, छोटू सिंह, बच्चा सिंह, राहुल सिंह,राजू चौहान, रमेश परिहार,साधू सिंह, सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों ने संगीतमयी आनंदमई भक्तिमई श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया व अपने जीवन को कृतार्थ किया।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *