दुर्गा मैया की प्रतिमाओं का हुआ भू-विसर्जन

– शुक्रवार को दूसरे दिन भी चला विसर्जन का सिलसिला
– अबीर-गुलाल उड़ाते हुए मां दुर्गा की निकाली यात्रा
– घाटों पर गोताखोरों के अलावा मुस्तैद रहा पुलिस बल
– भिटौरा घाट जाती मां दुर्गा की प्रतिमा व नाचते भक्त।
फतेहपुर। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों नवरात्र पर स्थापित मां भगवती की प्रतिमाओं को विसर्जन से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना के उपरान्त श्रद्धालुओं ने अश्रुपरित आंखो से विदा किया। इस दौरान विभिन्न गंगा व यमुना घाटों में विसर्जन के दौरान किसी अप्रिय घटना के अदेंशे से चप्पे-चप्पे पर पुलिस दल मुस्तैद रहा। दुर्गा पण्डालों से मां भगवती की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भारी उत्साह रहा। ढोल ताशो व गांजे बाजो के साथ गुलाल अबीर उडाते भक्तों का काफिला विसर्जन स्थलो की ओर रवाना हुआ। तटों पर सभी मूर्तियों का भू-विसर्जन किया गया। जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही गड्ढे तैयार करवा दिये थे। जगह-जगह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी वितरित किया। मोक्षदायिनी गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिये गंगा घाटों पर भू-विसर्जन हेतु मूर्तियों के लिये गड्ढे जिला प्रशासन द्वारा पहले ही खुदवाये गये थे। कुछ इलाकों में दशहरा के दिन भी मूर्ति विसर्जन किया गया। जबकि शुक्रवार को बड़े पैमाने पर स्थापित की गयीं मां भगवती की प्रतिमाओं को गंगा तटों पर भू-विसर्जन किया गया। इससे पहले प्रत्येक पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को वाहनों पर रखा गया। इस बीच भक्तों द्वारा मां के जयकारों के साथ अबीर-गुलाल भी उड़ाया गया। शहर से लेकर विभिन्न घाटो में किसी भी अप्रीय घटना के मद्देनजर पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क रहा। जिले भर में स्थापित देवी प्रतिमाओ को श्रद्धालुओ ने भक्ति भावना के साथ विसर्जित करते हुये अगले बरस मां जल्दी आना की कामना करते हुए उन्हे विदाई दी। जिले के भृगधाम भिटौरा, नौबस्ता, कोटिया, आदमपुर, शिवराजपुर, औगासी, चिल्ला, ओती, किशनपुर, धाता समेत अन्य घाटों में मां भगवती की मूर्तियांे का भू विसर्जन किया गया। भूमि विसर्जन कराने में नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल पदाधिकारियों के साथ ओम घाट भिटौरा में लगे रहे। आने वाली मूर्ति को भूमि विसर्जन में भक्तों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिये समिति के लोग सहयोग करते रहे।

एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा
फतेहपुर। मां भगवती की प्रतिमाओं के भू-विसर्जन के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से पहले ही तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर समेत अधीनस्थ सड़क पर निकले और ओम घाट भिटौरा भी पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *