हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे सुंदरनगर में एक ही परिवार के चार लोगों सहित छह लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीमों को मलबे के नीचे से शव मिले हैं। भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मौके पर बचाव अभियान चला रही हैं। मंडी के उपायुक्त (DC) ने बताया, ‘सुंदरनगर में देर शाम लैंडस्लाइड हुआ, जिसकी चपेट में दो घर आ गए।’ उन्होंने बताया कि एक घर में चार लोग थे, जिनमें से एक महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरे घर से भी एक शव बरामद किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, लैंडस्लाइड के दौरान एक घर में फंसे दो और एक व्यक्ति जो कार में था, सहित कुल तीन लापता लोगों की तलाश जारी है। सभी टीमें मौके पर तैनात हैं और लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। इसे देखते हुए, स्थानीय मौसम विभाग ने आज, बुधवार के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही, ऊना और बिलासपुर जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूरे राज्य में भारी बारिश के चलते 1,337 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, जिनमें कोचिंग और नर्सिंग इंस्टीट्यूट भी शामिल हैं, आज बंद रहेंगे। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के पूर्वानुमान के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ऑनलाइन क्लास लेने के लिए कहा गया है।