अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 में उस वक्त आग लग गई जब वो मियामी के लिए उड़ान भरने ही वाली थी। अचानक उसके लैंडिंग गियर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। फ्लाइट में 173 यात्री और 6 क्रू सदस्य मौजूद थे। आग लगते ही तुरंत आपातकालीन अलार्म बजा और सभी यात्रियों को फौरन इमरजेंसी स्लाइड की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद यात्रियों में डर का माहौल था, लेकिन राहत की बात ये रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बोइंग 737 MAX8 विमान जैसे ही रनवे पर था, उसके मुख्य पहियों के पास से धुआं निकलने लगा और थोड़ी ही देर में वहां आग भड़क गई।
अमेरिकी प्लेन हादसे की फुटेज……




डेनवर फायर डिपार्टमेंट की तत्परता और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में एक यात्री के घायल होने की खबर सामने आई है। इस भयावह घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान से तेज धुआं निकल रहा है और यात्री इमरजेंसी स्लाइड से नीचे उतर रहे हैं। कई यात्री छोटे बच्चों को लेकर घबराहट में बाहर भागते दिखाई दे रहे हैं। माहौल बेहद तनावपूर्ण और डरावना था। DEN एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इंजन फेल होने के चलते ही आग लगी। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि ये पता लगाया जा सके कि इंजन फेल होने की असली वजह क्या थी।