– पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस ने की गोष्ठी
– जयंती कार्यक्रम मंे भाग लेते कांग्रेसी।
फतेहपुर। कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने एक गोष्ठी कर उनके कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें देश का स्वाभिमान बताया। mकार्यक्रम में इंदिरा जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि हम सदैव उस महिला के ऋणी रहेंगे जिसने भारत को विश्व पटल पर मजबूती के साथ रखा एवं स्वाभिमान और देश को एक सूत्र में पिरोय रखने में अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सदैव लोकतंत्र को सर्वाेपरी रखा, इमरजेंसी के बाद भी उन्होंने अपनी हार स्वीकार की और आज मोदी को उनसे सीख लेनी चाहिए, परंतु देश को तोड़ने वाले देश जोड़ने की बात कैसे सोच सकते हैं। वरिष्ठ नेता कलीम उल्ला ने कहा कि आज देश उसी आयरन लेडी को याद कर रहा है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे ने कहा कि आज भारत में लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ को देख इंदिरा जी की आत्मा कराह रही होगी। आयोजित कार्यक्रम में ही जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में तमाम लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिनमें राम प्रकाश बाजपेई, अंकित अवस्थी, संतोष कुमार मिश्रा, राजीव कुमार तिवारी, दिनेश सिंह, कंचन लाल सविता, जगत किशोर मिश्रा, सर्वेश शुक्ला आदि रहे। कार्यक्रम में मणि प्रकाश दुबे, हिदायत उल्ला खां, अनुराग नारायण मिश्र, सुदेश पांडेय, अजय बच्चा, कौशल कुमार शुक्ला, फजलुर्रहमान, नसीम अंसारी, शकीला बानो, मो. अकरम काले, वकील खान, हम्माद हुसैन मौजूद रहे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;
News Wani