“न मिली रोटी, न रही जिंदगी: भूख में पागल पति ने फावड़े से पत्नी की ली जान, लोगो के देख उड़े होश”

जिले के मायापुर थानांतर्गत ग्राम गुरूकुदवाया में एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी से गाली देते हुए रोटी मांगी थी। पत्नी ने नहीं दी तो उसने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गालियां देते हुए रोटी मांगी

बताया जाता है कि गुरूकुदवाया निवासी नेतराम आदिवासी ने 18 सितंबर की रात पत्नी कुसुम को गालियां देते हुए खाने के लिए रोटी मांगी। जब कुसुम ने पति नेतराम से गालियां देने के लिए मना किया तो नेतराम ने आव देखा न ताव पास में रखा हुआ फावड़ा उठाकर पत्नी कुसुम के सिर में दे मारा। फावड़ा लगने के बाद कुसुम जमीन पर गिर गई और उसके सिर से खून बहने लगा। कुसुम के स्वजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कुसुम की मौत हो गई। कुसुम की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने नेतराम के भतीजे बहादुर आदिवासी की शिकायत पर आरोपी नेतराम आदिवासी के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर आरोपित नेतराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह के अनुसार आरोपित नेतराम ने पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है कि उसने अपनी पत्नी को रोटी न देने पर फावड़ा मारा था। इसके अलावा उसने यह भी स्वीकार किया कि यह सिर्फ एक दिन का काम नहीं था। लगभग रोजाना यही स्थिति बनती थी।

About SaniyaFTP

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *