Breaking News

“लिव इन पार्टनर ने इंजीनियर लवर की हत्या की, महिला ने खोली चौंकाने वाली सच्चाई” ‘वो बेटियों संग…’,

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सलारगंज इलाके के शिवम ग्रीन सिटी में एवरेडी कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी प्रेमिका ने खुलासा किया है कि सूर्य प्रताप उनकी बेटी पर गंदी निगाह रखता था। अक्सर छेड़छाड़ और मारपीट करता था। रविवार की रात भी उसने बड़ी बेटी की बेरहमी से पिटाई की। इसी आक्रोश में उसने बेटियों के साथ मिलकर सूर्य प्रताप की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।

‘सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा’
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, आरोपी महिला से पूछताछ में बताया कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा। मां और छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया।
इसके बाद सूर्य प्रताप व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। सूर्य प्रताप ने फिर से मारपीट की शुरू की तो बेटियों ने उसे फर्श पर गिराकर दबोच लिया। इसी बीच महिला किचन से चाकू ले आई और सीने पर वार करने के बाद गला रेत दिया। कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी महिला व उसकी दोनों बेटियों की संलिप्तता मिली है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे से रखता था नजर
आरोपी महिला ने यह भी बताया कि सूर्य उनकी दोनों बेटियों को घर से निकलने नहीं देता था। निगरानी के लिए उसने तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मोबाइल फोन के जरिये वह हर गतिविधि पर निगाह रखता था। उसने बड़ी बेटी की पढ़ाई भी बीच में ही बंद करवा दी थी। इसी वर्ष महिला ने किसी तरह बड़ी बेटी का इंटर में दाखिला कराया था। महिला ने यह भी दावा किया कि जिस घर में वह रहते थे, उसकी जमीन सूर्य प्रताप के नाम है, लेकिन उसने अपने रुपये से मकान बनवाया था।
इंजीनियर की चाकू से गला रेतकर की हत्या
लखनऊ के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में सहमति संबंध में रह रही प्रेमिका ने रविवार रात साथी इंजीनियर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह उसने ही पुलिस को फोन पर हत्या की बात बताजानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी नरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे सूर्य प्रताप सिंह (32) एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सूर्य प्रताप बीते चार वर्ष से रत्ना (46) नाम की महिला के साथ सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने दूसरे मकान में सहमति संबंध में रह रहे थे।
 पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पिता ने प्रेमिका और उसकी दोनों बेटियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हरदोई की मूल निवासी रत्ना की पहले से 17 और 15 वर्ष की दो बेटियां हैं। सोमवार रात रत्ना और सूर्य के बीच झगड़ा हुआ। भोर करीब पांच बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त रत्ना की दो बेटियां भी घर में मौजूद थीं।हत्या के बाद आरोपी महिला ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची बीबीडी थाने की पुलिस ने रत्ना को गिरफ्तार कर लिया है। बेटियों को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है। हत्या के बाद रत्ना और उसकी दोनों बेटियां पौन पांच घंटे तक घर में ही मौजूद रहीं। न भागने का प्रयास किया और न ही किसी को कुछ बताया। सुबह 9:45 बजे रत्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की सूचना दी।इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह ने फौरन ग्राम प्रधान राम मनोहर यादव से संपर्क किया। घटना की पुष्टि के लिए ग्राम प्रधान घर पहुंचे तो रत्ना ने साफ कहा कि उसने ही कत्ल किया है।

 

About NW-Editor

Check Also

“यूपी में फर्जी पैन केस: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा, दो महीने में फिर जेल वापसी”

लखनऊ. यूपी के रामपुर की स्थानीय अदालत ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *