यूपी: सिद्धार्थनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी शादी के 25 साल बाद अपने ही रिश्ते के 25 साल के भांजे को दिल दे बैठी. बिना किसी को बताए दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. दोनों साथ रहने भी लगे. बाद में हंगामा हुआ तो पंचायत बैठी. इसमें महिला के पति ने बड़ा दिल दिखाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया.
मामला सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव के रहने वाले व्यक्ति की शादी करीब 25 साल पहले पास के ही एक गांव की युवती से हुई थी. शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था. दोनों के चार बच्चे हैं दो बेटियां और दो बेटे. बड़ी बेटी की उम्र 20 और दूसरी की 18 साल है. दो बेटों में एक 17 और दूसरा 10 साल का है. पति काम की तलाश में अक्सर घर से बाहर रहता था. इसी बीच उसके घर में रिश्ते में लगने वाले एक भांजे का आना जाना बढ़ गया. भांजे की उम्र 25 साल बताई जा रही है. धीरे-धीरे बातचीत ने नजदीकियों का रूप ले लिया और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वह अपने चार बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई. पति ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और प्रशासन से मदद मांगी. कुछ समय बाद महिला वापस लौटी, और प्रेमी को छोड़कर अपने पति के साथ रहने लगी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. प्रेमी युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि महिला अब उसके साथ नहीं रहना चाहती, जबकि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर रखी है. इसके कुछ ही दिन बाद, महिला एक बार फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई. रविवार को यह प्रकरण एक बार फिर तब चर्चा में आया जब महिला अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई और गांव के ही एक खुले स्थान पर पंचायत बैठाई गई. इसमें गांव के बुजुर्ग, परिजन भी मौजूद थे.
पंचायत में महिला ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. उसने कोर्ट मैरिज के कागजात भी दिखाए. महिला ने कहा कि वह अपने निर्णय पर पूरी तरह अडिग है और किसी दबाव में नहीं है. महिला के पति ने समाज की परंपराओं और व्यक्तिगत भावनाओं से ऊपर उठकर फैसला लिया. उसने पंचायत के सामने सहमति दी कि अगर उसकी पत्नी अब प्रेमी के साथ रहना चाहती है, तो वह उसे रोकने का अधिकार नहीं रखता.