शाहजहांपुर निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अभिषेक मौर्या उर्फ शेखर की हत्या का राज आखिरकार खुल गया. 50000 रुपए का इनामी वकील शेखर, जिस पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 16 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, उसकी हत्या उसके ही भांजे के दोस्त ने की थी. वजह बेहद चौंकाने वाली रही. आरोपी कुलदीप दुबे की महिला मित्र को मृतक अभिषेक लगातार परेशान करता था. इसी रंजिश में कुलदीप ने उसकी जान ले ली. पुलिस जांच में सामने आया कि दिसंबर 2024 में शेखर अपनी बहन सीमा के घर कानपुर के कल्याणपुर आया था. वहीं उसका भांजा अभय कुशवाहा, शेखर को अपने मित्र कुलदीप के घर ले गया. शेखर कुछ दिन वहीं रुका, लेकिन इस दौरान कुलदीप की महिला मित्र से छेड़छाड़ और दबाव बनाने लगा. इससे आक्रोशित कुलदीप ने 15 दिसंबर को अभिषेक की हत्या कर दी.
