Breaking News

“‘मां’ के टैटू ने खोला गैंगस्टर हत्या का राज: 8 महीने पुराने मर्डर की असली वजह सामने”

शाहजहांपुर निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अभिषेक मौर्या उर्फ शेखर की हत्या का राज आखिरकार खुल गया. 50000 रुपए का इनामी वकील शेखर, जिस पर हत्या के प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 16 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, उसकी हत्या उसके ही भांजे के दोस्त ने की थी. वजह बेहद चौंकाने वाली रही. आरोपी कुलदीप दुबे की महिला मित्र को मृतक अभिषेक लगातार परेशान करता था. इसी रंजिश में कुलदीप ने उसकी जान ले ली. पुलिस जांच में सामने आया कि दिसंबर 2024 में शेखर अपनी बहन सीमा के घर कानपुर के कल्याणपुर आया था. वहीं उसका भांजा अभय कुशवाहा, शेखर को अपने मित्र कुलदीप के घर ले गया. शेखर कुछ दिन वहीं रुका, लेकिन इस दौरान कुलदीप की महिला मित्र से छेड़छाड़ और दबाव बनाने लगा. इससे आक्रोशित कुलदीप ने 15 दिसंबर को अभिषेक की हत्या कर दी.

हत्या के बाद कुलदीप ने अभय और उसके छोटे भाई युवराज को घटना की जानकारी दी. फिर तीनों ने मिलकर शव को बोरी में बंद किया और अर्मापुर नहर में फेंक दिया. इस पूरी साजिश में अभिषेक का बड़ा भाई अजीत मौर्या भी शामिल था. 27 दिसंबर 2024 को पुलिस को नहर से एक अज्ञात शव मिला और पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन पहचान न हो सकी. करीब आठ माह बाद अभिषेक की पत्नी शालू देवी ने इंटरनेट मीडिया पर शव से जुड़ी खबर देखी. शालू ने शव के हाथ पर बने मां और दिल के टैटू के साथ अभिषेक के कपड़ों से पहचान की. इसके बाद अर्मापुर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ ने संयुक्त कार्रवाई कर चारों आरोपियों कुलदीप दुबे, अजीत मौर्या, अभय कुशवाहा और युवराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गौरतलब है कि अभिषेक मौर्या उर्फ शेखर पहले से ही अपराध जगत में कुख्यात था. वह दो दिसंबर 2024 में शाहजहांपुर में हुई आयुष गुप्ता की हत्या के मामले में भी वांछित चल रहा था. अपराध की दुनिया में सक्रिय रहने के कारण पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हत्या की मुख्य वजह आरोपी कुलदीप की महिला मित्र से छेड़छाड़ दिख रही है. आठ महीने पुरानी यह गुत्थी टैटू और सोशल मीडिया की मदद से सुलझ सकी.

About NW-Editor

Check Also

”फीस न भरने पर पढ़ाई नहीं, मिली मार—जख्मी छात्र ने SP से लगाई गुहार”

यूपी के हापुड़ में कक्षा 6 के छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *