प्रयागराज की सेंट्रल नैनी जेल (Prayagraj Naini Central Jail) की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को यहां से हटाकर झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन के पास देर रात जेल ट्रांसफर का आदेश आया. इसके बाद अली को भारी पुलिस बल के साथ एक अक्टूबर सुबह 6 बजे झांसी जेल के लिए रवाना कर दिया गया.
नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम का कहना है कि शासन के आदेश पर बुधवार को तड़के पुलिस फोर्स पहुंची, जिसके बाद अली को उनके हवाले कर दिया गया. अली को झांसी जेल शिफ्ट किया गया है. किस वजह से अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को झांसी जेल भेजा गया फिलहाल स्पष्ट नहीं है. जेल प्रशासन की तरफ से इसकी कोई वजह सामने नहीं रखी गई. लेकिन नैनी जेल में रहते हुए अली अहमद की गतिविधियों को लेकर कई बार सवाल उठे थे. अली से मिलने गए अधिवक्ता द्वारा कैश दिए जाने वाला मामला चर्चा में रहा था. इसके बाद प्रशासन ने जेल कर्मियों पर भी कार्यवाही की थी.