प्रयागराज में सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, मौत

 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। हाइवे पर गाड़ी खराब होने की वजह से सड़क किनारे चादर बिछाकर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। सोरांव क्षेत्र में हुए हादसे में 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक पीछे से बोलेरो को टक्कर मारते हुए लोगों को कुचल गई। प्रयागराज के गंगापार मे सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव के सामने कानपुर-वाराणसी हाइवे रोड पर सोमवार भोर में ट्रक ने खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  इस हादसे में 3 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं घायल हुईं। इनका प्रारंभिक इलाज सोरांव सीएचसी में करवाया गया। इसमें से तीनों महिलाएं अस्पताल रेफर कर दी गई हैं। बोलेरो खराब होने की वजह से हाईवे के किनारे खड़ी कर उसके आगे चार लोग सो रहे थे। इन्हीं लोगों की मौत हुई है। जो बोलोरो गाड़ी के अंदर सो रहे थे, वह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक भोर के समय सो रहे लोगों को कुचल गई।

मरने वालों की हुई तस्दीक-

1.सुरेश सैनी पुत्र शिव शंकर निवासी गुलौली कानपुर
2.सुरेश बाजपई पुत्र कैलाश बाजपेई
3.सुरेश बाजपई की पत्नी
4.रामसागर अवस्थी पुत्र जय राम 65 वर्ष

घायल
1.ममता देवी पत्नी प्रेम नारायण 55 गुलौली मूसानगर कानपुर
2.प्रेमा देवी पत्नी सुरेश सैनी
3.कोमल देवी पत्नी रामसागर अवस्थी

केवल प्रेम नारायण पुत्र जगन्नाथ 60 वर्ष ऐसे हैं, जिनको चोटे नहीं आई। बाकी सबकी इन्हीं के द्वारा तस्दीक की गयी है।

About NW-Editor

Check Also

“कुल्हाड़ी से पिता ने बेटे की हत्या की, जानें क्या बना ‘लाल’ की मौत की भयावह वजह”

प्रयागराज: जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वरादात सामने आई है. जहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *