नवयुवक जागरण मंच ने मनाई महर्षि बाल्मीकि जयंती

– महर्षि बाल्मीकि के रास्ते पर चलने की जरूरत
– महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते युवा।
फतेहपुर। बाल्मीकि नवयुवक जागरण मंच के तत्वाधान में अरबपुर कॉलोनी में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में युवकों ने महर्षि बाल्मीकि जी की पुष्प आरती करके जयंती मनाई। बच्चन ने कहा कि हम लोगों को महर्षि के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा महर्षि ने बहुत बड़ा त्याग करके मां सीता व उनके बेटो लव कुश का लालन-पालन किया। उपस्थित धीरज कुमार पूर्व सभासद ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी ने कलम की ताकत से रामायण की रचना करके पूरे विश्व में महाकाव्य प्रदान किया। उनका अनुसरण करके बाल्मिकी समाज कलम की ताकत से मास्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, पीसीएस बन सकता है। सैकूराम ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि रामायण की रचना करके पूरे विश्व में पुरुषोत्तम राम की पहचान दी। आज पूरा देश महर्षि बाल्मीकि जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रांजल, अनुराग, निहाल, प्रिंस, खुशबू, अरविंद, अनिल कुमार, अंशु करण, प्रतीक, बाबी, राकेश कुमार, हरिदास, राहुल, विशाल, रोहित, प्रिंस, साहिल, राजा, सुनील कुमार, राहुल, चंदाकली, सितारा, रोशनी, नीतू, बबली, नीरज कुमार, कल्लू, नंदकिशोर आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

-अगर मतदाता घर पर न मिले तो दी जाएगी नोटिस

– उसके बाद मतदाता सूची से किए जाएंगे बाहर मतदाताओं को फार्म देते बीएलओ। खागा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *