इटावा: एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न थानों में की गई कड़ी कार्यवाई। थाना चौबिया पुलिस द्वारा धारा 126/135/170 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के नाम 1. उमेश कुमार पुत्र मलखान सिंह, निवासी ग्राम रम्पुरा, थाना चौबिया, जनपद इटावा 2. दीपांशु पुत्र विमलेश कुमार, निवासी ग्राम किरतपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा
3. अमित कुमार पुत्र सुखवीर सिंह, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 4. अंशु पुत्र नरेश चन्द्र, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 5. सुखवीर पुत्र तहराज सिंह, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 6. महेन्द्र सिंह पुत्र सुखवीर सिंह, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना
चौबिया, जनपद इटावा 7. महिपाल सिंह पुत्र हृदयराम, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 8. अनार सिंह पुत्र हृदयराम, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 9. अमरपाल सिंह पुत्र हृदयराम, निवासी ग्राम गोरादयालपुर, थाना चौबिया, जनपद इटावा 10. सचिन कुमार पुत्र महिपाल सिंह, निवासी ग्राम गोरादयालपुर,
थाना चौबिया, जनपद इटावाको गिरफ्तार किया गया। थाना लवेदी पुलिस द्वारा धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के नाम 1. आशाराम पुत्र स्व0 बैजनाथ, निवासी ग्राम इंगुरी, थाना लवेदी, जनपद इटावा 2. अर्पित डूबे पुत्र रामकुमार, निवासी ग्राम इंगुरी, थाना लवेदी, जनपद इटावा 3. अरुण कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी ग्राम इंगुरी, थाना लवेदी, जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया
थाना चकरनगर थाना चकरनगर पुलिस द्वारा धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के नाम 1. भोले पुत्र विश्राम सिंह दोहरे, निवासी ग्राम राजपुर, थाना चकरनगर, जनपद इटावाको गिरफ्तार किया गया। थाना जसवन्तनगर थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 379/25 धारा 109(1)/352 BNS एवं
3/25/27 A AC T से संबंधित अभियुक्त 1. शिवाकांत उर्फ सोनू पुत्र सत्यनारायण, निवासी महलई, थाना जसवन्तनगर, जनपद इटावा 2. प्रियांशु पुत्र शिवाकांत अवस्थी उर्फ सोनू, निवासी ग्राम महलई, थाना जसवन्तनगर, जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।
News Wani
