Breaking News

कांग्रेस बोली — संविधान पर हमला बर्दाश्त नहीं

लखनऊ: के काकोरी निवासी दलित बुजुर्ग रामपाल से संघी मानसिकता की सोच रखने वाले लोगो द्वारा धार्मिक, स्थल पर पेशाब चटवाने जैसे घृणित कार्य को कराए जाने पर पूरा दलित समाज आहत है ।इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।

उत्तर प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी के निर्देश पर आज बाराबंकी के सांसद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के चेयरमैन श्री तनुज पुनिया जी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल काकोरी जाकर श्री रामपाल जी से मिला।

रामपाल जी अस्वस्थ थे और काफी डरे और सहमे हुये थे ।तनुज पुनिया जी ने उन्हें ढांढस बंधाया और उन्हें कांग्रेस पार्टी के सम्पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त कियाश्री पूनिया ने कहा की ये सीधे-सीधे संविधान पर हमला है और खुले आम लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है

भाजपा सरकार दलित विरोधी है और इसी मानसिकता के कारण बार बार संविधान का अपमान कर रही है श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा हमेशा एक वर्ग विशेष को बचाने का प्रयास करती है। सवाल ये है कि कौन है जो इन गुंडों को संरक्षण दे रहा है।

क्यों इस सरकार में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं श्री पुनिया ने कहा कि रामपाल जी के साथ अमानवीय कार्य करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए और रामपाल जी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक श्री इंदल रावत, जिला अध्यक्ष श्री रुद्र दमन सिंह, शहर अध्यक्ष श्री शहजाद आलम, श्री अमित त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता श्री सचिन रावत ,श्रीमती सिद्धि श्री, श्री सुशील वाल्मीकि, श्री कमलेश रावत आदि मौजूद रहे।

About Rizvi Rizvi

Check Also

महर्षि स्कूल मंे सीपीआर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान का शुभारंभ

– रेडक्रास चेयरमैन ने दी जानकारी, रक्तदान की अपील महर्षि स्कूल मंे सीपीआर प्रशिक्षण देते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *