मुजफ्फरनगर: मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक रहने वाले कपल नवल किशोर और खुशबू देवी की जिंदगी की गाड़ी खुशी-खुशी चल रही थी. मगर तभी दोनों के बीच भांजे नीरज की एंट्री हो गई. घर आते जाते भांजे से मामी को प्रेम हो गया.पति के बाहर रहने पर मामी अक्सर घर बुला लेती थी. मामी अपने भांजे के इश्क में इस कदर पागल हो गई कि पति की पिटाई कर भांजे संग भाग गई. बिहार के मुजफ्फरनगर से मामी-भांजे की लव स्टोरी सामने आई है. मामी लोक लाज को भुलाकर भांजे के साथ भाग गई. क्योंकि अब उसे पति में कोई दिलचस्पी नहीं रही थी. जाने से पहले उसने पति पर जानलेवा हमला भी किया. यही नहीं बेटे को भी अपने साथ ले गई. मामी की इस करतूत से पूरा गांव हैरान है. पति ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार मामी और भांजे की तलाश शुरू कर दी है.
