जैसलमेर के सम सैंड ड्यून्स स्थित जैन रिसोर्ट के टेंट सिटी में गुरुवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। हादसे के समय टूरिस्ट म्यूजिक और कल्चरल कार्यक्रम देख रहे थे, जिससे टेंट खाली थे। अचानक एक टेंट में लगी आग तेज हवा के चलते फैल गई और पांच लग्जरी टेंट जलकर खाक हो गए। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।
आग बुझाने में प्रशासन की कमी
आग बुझाने का प्रयास रिसोर्ट के स्टाफ और टूरिस्ट ने खुद रेत डालकर किया। इस दौरान न तो फायर ब्रिगेड और न ही सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगरपरिषद पर लापरवाही के आरोप लगाए। SHO बगडूराम ने कहा कि आमतौर पर फायर ब्रिगेड यहां रहती है, लेकिन घटना के वक्त वह मौजूद नहीं थी।
सुरक्षा पर सवाल
सम क्षेत्र में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर मामले को बंद कर देता है। सर्दियों में सम क्षेत्र में टूरिस्ट सीजन होता है, जहां करीब 150 लग्जरी रिसॉर्ट्स बनाए जाते हैं। हादसे के समय करीब 50 पर्यटक आग वाले क्षेत्र में थे।
जैसलमेर बस अग्निकांड का संदर्भ
इससे पहले जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड में FSL रिपोर्ट ने शॉर्ट सर्किट को कारण बताया था। इस घटना में एसी की खराब वायरिंग की वजह से आग लगी थी, जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
