Breaking News

MBBS छात्रा के ‘सेक्स चैट’ जाल में फंसा मुंबई का डॉक्टर, न्यूड वीडियो मंगाई और फिर………

Mumbai: मुंबई के वडाला इलाके में रहने वाले 32 वर्षीय डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गए. ठग ने महिला MBBS छात्रा बनकर उन्हें जाल में फंसाया और फिर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 94.5 लाख रुपये वसूल लिए. इस मामले में सेंट्रल साइबर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया है. दरअसल, डॉक्टर ने 6 फरवरी को इंस्टाग्राम पर “jaindivit” नाम के हैंडल से जुड़े एक अकाउंट को फॉलो किया. इस अकाउंट से बात करने वाला व्यक्ति खुद को चंडीगढ़ की एक मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा बता रहा था. बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह अकेली रहती है, उसके माता-पिता दिल्ली में हैं और इसी वजह से वह डिप्रेशन में रहती है.
धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों में नज़दीकियां भी बढ़ीं.
इस दौरान आरोपी ने डॉक्टर का विश्वास जीत लिया और सेक्स चैट की ओर झुका दिया. डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने दोस्ती के भरोसे अपनी न्यूड फोटो उस शख्स को भेज दी. इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई. आरोपी ने धमकी दी कि अगर डॉक्टर ने 2.5 करोड़ रुपये बिटकॉइन में नहीं दिए तो वह उनका न्यूड वीडियो वायरल कर देगा. डर और दबाव में आकर डॉक्टर ने अप्रैल से जुलाई के बीच कुल 42 अलग-अलग लेनदेन में 94.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
वहीं, पैसे ट्रांसफर करने के दौरान डॉक्टर को शक तब हुआ, जब उन्होंने देखा कि पैसे जसलीन कौर नामक महिला के अकाउंट में जा रहे हैं, न कि उस लड़की के जिसके साथ वह बातचीत कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड लिस्ट को चेक किया और समझ गए कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं. इसके बाद डॉक्टर ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद केस रजिस्टर्ड हुआ.

साइबर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि टीम इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस के जरिए आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

About NW-Editor

Check Also

सोशल वर्कर योगेश मुंध्रा पर बलात्कार और मारपीट का आरोप, महिला ने मांगा इंसाफ

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन मुंबई/रबाले (1 अक्टूबर 2025): समाजसेवक कहे जाने वाले योगेश मुंध्रा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *