मतदाता पुनरीक्षण के संशोधन की बैठक का हुआ आयोजन

– बैठक में राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी रहे मौजूद
– मतदाता पुनरीक्षण संशोधन की बैठक में भाग लेते एसडीएम व अन्य।
खागा, फतेहपुर। विधानसभा क्षेत्र 243 खागा की विशेष मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में उप जिलाधिकारी व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि 2026 के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन किया जाएगा। सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा तथा मृत, स्थानांतरित या अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाए जाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजनीतिक दल अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ठस्व् को सहयोग दें और सूची सुधार में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाए। निर्वाचन अधिकारियों ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से वंचित नहीं रहेगा और ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर रामनारायण शुक्ला, रामप्रकाश, विमलेश पांडेय, सुनील शुक्ला, इमरान खान मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

डा. अनुराग ने मरीजों के लिए सौंपी सामग्री

– मरीजों के लिए सामग्री सौंपते डा. अनुराग श्रीवास्तव। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *