निजी विद्यालयों के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन

– अभिभावकों का आर्थिक शोषण बंद किए जाने की मांग
– एडीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी नेता।
फतेहपुर। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर बुधवार को व्यापार मंडल द्वारा प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में अपर जिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष कापी किताबों को न बदला जाए, लाखों लाख रुपए नगद लेकर महंगी से महंगी किताबें लगवाकर एक दुकान सेट करना दंडनीय अपराध है, ऐसा कर रहे स्कूलों की मान्यता खत्म की जाए, हर वर्ष प्रवेश शुल्क लेना भी अपराध है, इसलिए हर वर्ष प्रवेश शुल्क लेने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही हो, हर वर्ष मनमानी ढंग से मासिक फीस भी न बढ़ाई जाए, शुल्क नियामक समिति का पुनर्गठन किया जाए, कक्षा 6 से इंटर तक के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा लागू सस्ते दर पर उपलब्ध एनसीईआरटी की किताबें न चलाकर निजी प्रकाशनो की किताबें चलाने वालों, ड्रेस, टाई, बिल्ला बेल्ट आदि के नाम अभिवावकों के होने वाले आर्थिक एवं मानसिक शोषण को तत्काल रोका जाए। ज्ञापन के सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने बताया कि अगर शासन एवं प्रशासन जनहित से जुड़े इस मुद्दे को जनहित में जल्द मांगों पर विचार करते हुए अभिभावकों के होने वाले आर्थिक शोषण से मुक्ति नहीं दिलाते हैं, तो बड़ा जनांदोलन होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू, वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, युवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, खागा संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंत्री अनिल गुप्ता, दिनेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

गांधीनगर में नालियां चोक, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

– सड़क पर उतरकर किया प्रदर्षन, समस्या निस्तारण की उठाई मांग फतेहपुर। बिंदकी तहसील के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *