कानपुर नगर:- कानपुर जिलाध्यक्ष जीतेंद्र कमल के नेतृत्व में सीतापुर जिले में पत्रकार हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया ज्ञापन को एसीएम ने रीसीव करते हुए संबंधित कार्यालय पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। इन्टरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के चेयरमेन /संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता उमाशंकर त्यागी ने हत्या को चौथे स्तंभ पर हमला बताया और कहा की आज़ पत्रकारों कों पत्रकारिता करना मुश्किल होता जा रहा हैं क्योंकि जों पत्रकार निष्पक्ष होकर भ्रष्टाचार की खबरों कों उजागर करने का कार्य कर रहे हैं उन पर हमले हों रहे हैं और उन्हें मौत के घाट उतारने का कार्य किया जा रहा हैं जों लोकतंत्र के स्तम्भ के लिये अच्छा संकेत नही कहा जा सकता हैं। लायर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेष कुमार बाजपेयी ने कहा की आज़ पत्रकारों के साथ आम अधिवक्ता भी अपने कों असहाय महसूस कर रहा हैं क्योंकि सरकार 2025 विधेयक पेश कर आम अधिवक्ताओं के पंख कतरने का कार्य किया हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इण्टरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकारो, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों का राष्ट्रीय संगठन है जोकि पत्रकारो, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों के हितार्थ लगातार प्रयासरत है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमले हो रहे है जिसके फलस्वरूप पत्रकारिता करना पत्रकारो के लिये मुश्किल व जानलेवा होता जा रहा है। पत्रकार मौत के घाट उतारे जा रहे है, आज देश में पत्रकारो पर हमले की घटनायें बढ़ी है जिसके फलस्वरूप आज पत्रकार अपने कर्तव्यों व कार्यों पूरा करने में अपने आप को असहज व असुरक्षित महसूस कर रहा है। पत्रकारों की हत्या करने वाले ज्यादातर छूट जाते है, आज पत्रकारो पर फोन पर धमकाने, राह चलते मारपीट करने और सबसे ज्यादा जो पत्रकार विरोध प्रदर्शन व भ्रष्टाचार की खबरो को कवर करते हैं, उन पर लोग हमलावर रहते हैं अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के महोली तहसील के संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई की लखनऊ-बरेली हाईवे में हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकारिता की उद्देश्य सत्य को उजागर करना व समाज में जागरूकता फैलाना होता है। लेकिन सीतापुर में घटी घटना प्रेस की स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है। जोकि लोकतंत्र के लिये खतरनाक संकेत है। इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब सभी जिला मुख्यालयों पर संगठन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।इण्टरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब इस ज्ञापन के माध्यम से मांग,
1. मृतक के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाये।
2. मृतक पत्रकार की हत्या की जांच निश्पक्ष व स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाये ।
3. पत्रकारो के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून कड़ाई के साथ लागू किया जाये ।
4. पत्रकारो का उत्पीड़न व उन पर हमला करने वालो पर सख्त से सख्त सजा के कानून का प्रावधान किया जाये ।
5. मृतक परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाये।
इस अवसर पर उमाशंकर त्यागी प्रेसीडेंट, के० के० दृवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,एडवोकेट शेष कुमार बाजपेयी ,एडवोकेट नरेन्द्र कुमार यादव ,एडवोकेट ,जगजीवन राम , राज बहादुर धुरिया प्रदेश अध्यक्ष, जीतेंद्र कमल जिला अध्यक्ष,शिवा गौड़ , सुनील गौड़, पंकज सिंह निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष , अनंत त्रिवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष,रामजी साहनी,पप्पू यादव, विनय प्रकाश मिश्रा, आकाश वर्मा ,राहुल निषाद,प्रकाश, सुब्रत राय, अवधेश कुमार ,काजल शुक्ला,रामगोपाल, नरेन्द्र कुमार यादव , मुकुल आनंद, जिम्मी भाटिया, कृष्णा राजपूत, नीतेश पासवान, अनुपम पांडेय, वीरेंद्र, आदि मौजूद रहे