मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ी खबर है. यहां बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग गई. बस के अंदर सो रहे एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान नहीं हो पई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल सिंगरौली के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में हर दिन की तरह बसें खड़ी हुई थीं. सोमवार की देर रात को एक बस में भीषण आग लग गई. रात को बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को दी गई. आग लगने के बाद लोग इतना घबरा गए कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. बस में आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है. मंगलवार की सबह करीब 4 बजे तक आग पर काबू पाया गया है. अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. इस घटना में जिंदा जले व्यक्ति के बारे में भी पता किया जा रहा है.
