Breaking News

मंत्री ए.के. शर्मा ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने प्रभार जनपद जौनपुर में आज सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने चौकियां धाम स्थित शीतला माता का दर्शन पूजन कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की साथ ही मंदिर प्रांगण में स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली है

और जब हर नागरिक इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा तभी वास्तविक स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गरीब की थाली से लेकर चंद्रयान तक जैसी सोच रखने वाले प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा और नई पहचान दी है।मंत्री श्री शर्मा ने जनता से आह्वान किया कि सभी लोग प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सेवा और समर्पण भाव को अपनाकर समाज और राष्ट्रहित में योगदान दें।मंत्री श्री शर्मा ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता एवं सेवा कार्यों को जन-आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से सफल होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से इसमें सक्रिय योगदान की अपील की।

स्वच्छता अभियान के साथ ही मंत्री श्री शर्मा ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को भी गति दी। उन्होंने मंदिर प्रांगण में महोगनी का पौधा रोपित करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति यदि अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपहार स्वरूप मिलेगा।इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधों का वितरण किया एवं उपस्थित स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित भी किया।इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे।इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने वाले अन्य स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके सेवा भाव की सराहना की।

सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का आयोजन उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा तब के मरीजों को पोषण पोटली आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने का एक माध्यम है। इस पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, सेवा और जनकल्याण के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में जागरूकता फैले और सेवा का भाव और अधिक प्रबल हो।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी,शाहगंज विधायक रमेश सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

About Rizvi Rizvi

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *