“ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहीं विधायक दीप्ति माहेश्वरी”

राजस्थान के उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां राजसमंद से बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ है। इस सड़क हादसे में बीजेपी विधायक दीप्ती माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, विधायक दीप्ति शुक्रवार देर रात राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और हादसा हो गया।इस दुर्घटना में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा उनके हाथ और पैर में भी चोट लगी है। हादसे के समय उनके साथ कार में निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी मौजूद थे। हादसे में दोनों के सिर पर चोट आई। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मदद की और निजी वाहनों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं, इस हादसे में जिस कार ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मारी, उसका ड्राइवर मौके से कार लेकर फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक के परिजन और परिचित बड़ी संख्या में गीतांजलि अस्पताल पहुंच गए। सभी उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

“गूगल गाइडेंस बनी ग़लती—नदी में समाई कार, मासूम की मौत, तीन महिलाएं लापता, तलाश जारी

  गूगलमैप पर आंख बंद कर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। इसकी बानगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *