फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज में स्कोर ऑर्बिट अकादमी का उद्घाटन विधायक विकास गुप्ता ने केक काट कर किया। इस अवसर पर अकादमी के फाउंडर रजत शुक्ला ने विधायक का माल्यार्पण कर व केक खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान फाउंडर रजत शुक्ला ने बताया कि हमारे इस कोचिंग सेंटर में फतेहपुर जनपद के तमाम अच्छे शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जाएगी और एक ही स्थान पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश सहित अन्य सभी विषयों में छात्र-छात्राओं को पारंगत किया जाएगा। इस कोचिंग सेंटर में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वही विधायक विकास गुप्ता ने कहा की फतेहपुर में भी दिनों दिन शिक्षा का स्तर बढ़ता जा रहा है और इस तरीके की अच्छी कोचिंग जब फतेहपुर में संचालित होगी तो छात्र, छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर अजय प्रकाश मिश्रा, अजय गुप्ता, राधा नगर सभासद अरुण यादव, सुनील द्विवेदी, सभासद दिनेश तिवारी खलीफा, प्रधान राजेश तिवारी, पवन द्विवेदी, पूर्व प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
