विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर में गुरुवार कि बीती रात 8 बजे क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मनोज व किशनपुर चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर ने माता शीतला के सामने माथा टेका जहां पण्डा के रूप में मौजूद बचोल द्विनेदी ने क्षेत्रीय विधायक से मंदिर परिसर कि सुन्दरी करण कराने कि बात कही जिस पर क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने वादा करते हुए मंदिर परिसर कि सुन्दरी करण करने का वादा किया है । मंदिर परिसर में पीपल बरगद के वृक्ष भी लगाये और माता का प्रसाद पान किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनोज, विधायिका कृष्णा पासवान, चेयरमैन सुरेंद्र कुमार सोनकर, खखरेरू चेयरमैन ज्ञानचन्द्र केशरवानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह, कार्यवाह सितांशु असोथर चेयरमैन नीरज सिंह, कृष्णा स्वरूप, मोहित, रोहित सिंह तोमर सहित कई दिग्गज माता के पंडाल में मौजूद रहे।