फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की मासिक बैठक का आयोजन गर्ग आवास कलेक्टर गंज में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव व प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय पांडे प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शमीम मौजूद रहे। नए पद पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नदीम, इलेक्ट्रॉनिक पद पर नसीम अहमद को नियुक्त किया गया। बैठक में आदर्श व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अभिनव यादव ने कहा मुख्य रूप से संगठन को मजबूत कर पूरे जिले में सदस्यता महा अभियान का आयोजन करने के लिए सभी की सहमति ली गई। सदस्यता अभियान का मुख्य कारण है की बड़े ,छोटे सभी व्यापारियों को संगठन में जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी व्यापारी को यह न लगे कि मैं छोटा व्यापारी हूं इसलिए मुझे संगठन में कोई स्थान नहीं मिलेगा आदर्श व्यापार मंडल एक ऐसा संगठन है जो की छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े व्यापारियों को जोड़ने का कार्य करता है । छोटे व्यापारियों की जो भी समस्याएं होती है उनको लेकर अधिकारियों के पास जाता है और उनका निवारण करता है यही हमारे संगठन की प्राथमिकता है। व्यापार मंडल के व्यापारियों की जिन समस्याओं को लेकर हम अधिकारियों के पास जाते हैं उनका तत्काल निस्तारण होता है। बैठक मैं उन बिंदु पर बात की गई जैसे की हर पदाधिकारी को 10-10 व्यापारी जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में महामंत्री अमित शरण बॉबी संजीव कुमार चौरसिया रवि तिवारी राजीव गुप्ता नगर अध्यक्ष अफाक अली युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ब्रह्म स्वरूप फौजी मोहम्मद आसिफ अमित सोनी तौफीक अहमद अनस बाबा बबल सोनी राधेश्याम गुप्ता अनीश खान आहिल रहमान मोहम्मद हुसैन संजय पांडे, इरशाद कादरी मौजूद रहे।