-कानपुर में दुर्घटना के दौरान दिवंगत शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए शैक्षिक महासंघ ने रखा 2 मिनट का मौन
ब्यूरो बांदा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा की मासिक बैठक नटराज म्यूजिक महाविद्यालय में दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें समस्त जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा की मासिक बैठक में पूरे माह की समस्त ब्लॉकों से प्राप्त समस्याओं को एकत्रित करते हुए संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित कराने हेतु एकत्रित किया गया। विगत वर्ष 2024-25 की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और यह पाया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपनी सदस्य संख्या में वृद्धि की है।बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा अवगत कराया गया कि कई खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न मदों में प्राप्त धनराशि में कमीशन की मांग की जा रही है। बर्तन क्रय हेतु प्राप्त धनराशि में से अनधिकृत धनराशि की मांग की जा रही है जिसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया। जिला महामंत्री भरत यादव ने कहा कि शिक्षकों का ऐसा शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार शिवहरे ने किया।