Breaking News

**‘मां तो मां है’: भेड़ की मौत के बाद गाय ने दिखाया ममता का अनोखा उदाहरण, मेमने को पिलाया दूध**

तेलंगाना के मुलुगु जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गाय ने अपनी ममता दिखाते हुए एक अनाथ मेमने को अपने बच्चे की तरह दूध पिलाया. मामले में एक स्थानीय किसान सम्मय्या के खेत में एक भेड़ ने दो मेमनों को जन्म दिया, लेकिन भेड़ की अचानक मौत हो गई. इसके बाद गाय ने इन मेमनों को अपना दूध पिलाया.मामला मुलुगु जिले में वाजेडु मंडल का है. यहां एक किसान के खेत में एक भेड़ ने दो मेमनों को जन्म दिया, लेकिन भेड़ की अचानक मौत हो गई. इससे मेमने भूख से तड़पने लगे, तभी एक गाय ने उनकी मदद की. गाय ने मेमने को अपने बछड़े की तरह स्वीकार कर उन्हें अपना दूध पिलाया. इसके बाद जब भी मेमना भूखा होता, गाय के पास दौड़कर जाता और वह उसे दूध पिला देती. अब मेमना गाय के साथ ही रहता है, जैसे उसका अपना बच्चा हो. किसान भी इस अनमोल बंधन को देखकर खुश हैं.इस अजीबोगरीब लेकिन दिल को छू लेने वाली घटना को देखकर पूरा गांव हैरान है. इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. किसान के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो कोई भी इस दृश्य को देख रहा है हर कोई हैरान है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.जहां आज के दौर में लोग स्वार्थ और मतभेदों में उलझकर अपनों को अनाथ छोड़ रहे हैं और करुणा जैसे मानवीय गुण कम होते जा रहे हैं, वहीं पशु-पक्षी उच्च नैतिकता का परिचय देते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं. गाय की यह ममतामयी कार्रवाई यह दर्शाती है कि संकट के समय एक-दूसरे की मदद करने और मुश्किल में फंसे लोगों के साथ खड़ा होना केवल मानव स्वभाव ही नहीं, बल्कि समस्त जीवों के सह-अस्तित्व का एक अटूट हिस्सा है.

About NW-Editor

Check Also

“अस्पताल की शर्मनाक घटना: बेहोशी की दवा देकर महिला मरीज से दुष्कर्म”

तेलंगाना के करीमनगर जिले से बड़ी ही शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *