Breaking News

“6 बच्चों की मां ने 7 बच्चों वाले प्रेमी पर जताई दीवानगी, अचानक थाने पहुंच कर मचाया हंगामा”

मुरादाबाद. कहते हैं प्यार न उम्र देखता है और न ही सुंदरता… कुछ ऐसा ही मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है. सोचिए शादी के बाद 6 बच्चे हो जाने के बाद अगर आपकी बीवी या पति को किसी और से इश्क हो जाए तो आप पर क्या बीतेगी? ऐसा ही कुछ यहां के एक शख्स के साथ हुआ. 6 बच्चों की मां पर अधेड़ उम्र में आकर प्रेम परवान चढ़ा. प्यार में अंधी महिला ने न समाज का कुछ सोचा और न कुछ … बस सब छोड़छाड़ प्रेमी के लिए किराए के कमरे में रहने लग गई. हैरानी वाली बात यह है कि प्रेमी भी कोई जवान हट्टा कट्टा नहीं है, बल्कि सात-सात बच्चों का पिता है. मगर, कहते हैं कि एक दिन करमा वापस आता ही है. ऐसा ही इस महिला के साथ हुआ. जिस शख्स के लिए वह अपना घर संसार छोड़ आई थी. वही अब वो अपनाने से मना कर रहा है.
घटना मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र की है. यहां शनिवार को एक महिला रोते-रोते थाने पहुंची. उसने बताया कि उसका निकाह 17 साल पहले बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स से हुआ था. शादी के बाद सबकुछ सही रहा और 6 बच्चे भी हो गए. बड़ा बेटा 15 साल का है. 4 साल पहले जब वह मायके आई तो उसकी आंखें एक शादीशुदा सात बच्चों के पिता से मिल गई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि आए दिन मिलने जुलने लगे. महिला प्रेमी से मिलने के लिए बार-बार मायके आने लगी. इससे पति चिढ़ गया और लड़ाई करने लगा. बाद में महिला पहले पति को छोड़कर मायके में ही आ गई. यहां उसके प्रेमी ने गांव में ही किराये पर कमरा लेकर महिला को रहने के लिए दे दिया. यहां तक कि उसका खर्चा भी उठाने लगा.

महिला को भरोसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा. साथ ही शारीरिक संबंध भी बनाए. मगर, अब अचानक से सात बच्चों के पिता ने उसे खर्चा देने से मना कर दिया और शादी से भी इनकार कर दिया. इस महिला थाने पहुंच गई और न्याय की मांग की. उसने आरोप लगाया कि पहले शादी के बहाने संबंध बना लिए और निकाह भी नहीं कर रहा है. यहां तक कि युवक के पिता, मां, बहन आदि उसके कमरे में आकर उसके साथ मारपीट करते हैं. परेशान होकर बीते दिन महिला ने प्रेमी से निकाह की जिद पकड़ ली और छजलैट थाने पर पहुंच कर शिकायत की और कहा कि उसका निकाह कराया जाए.
पुलिस ने शिकायती पत्र की जांच के लिए शनिवार को महिला के शादीशुदा प्रेमी को भी थाने पर बुला लिया. वहां दोनों पक्षों में काफी देर तक पंचायत का दौर चला. जिसके बाद युवक निकाह करने पर राजी हो गया. एसएचओ छजलैट प्रदीप कुमार सहरावत ने बताया कि एक महिला ने शिकायती पत्र दिया था, लेकिन प्रेमी से बात करने के बाद लिखित समझौता नामा देकर वापस चली गई है.

About NW-Editor

Check Also

देवर ने भाभी पर थिनर डालकर लगाई आग, फिर सीने से लिपट गई महिला—दोनों की दर्दनाक मौत

अक्सर आपने भाभी और देवर के प्रेम कहानी के खूब किस्से सुने होंगे. लेकिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *