सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अब आप सोचिए, कोई अपने बच्चे को जानबूझकर छत से नीचे किसी की गोद में फेंक सकता है क्या? नहीं ना, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो ने आजकल सनसनी मचाई हुई है, जिसमें एक महिला बच्चे को छत से नीचे एक शख्स की गोद में फेंकती हुई नजर आ रही है. अब सोशल मीडिया यूजर्स ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या उन्होंने जो देखा वो सच है.
वीडियो की शुरुआत कुछ इस तरह होती है छत पर बहुत सारी महिलाएं खड़ी हैं और नीचे कई पुरुष खड़े हैं. पहले तो ऐसा लगा कि महिलाएं सड़क पर चल रहे किसी जुलूस को देखने के लिए खड़ी हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला एक अजीबोगरीब मोड़ ले लेता है. एक महिला अपने हाथ में एक बच्चे को पकड़े हुए छत के किनारे पर खतरनाक तरीके से झुकी हुई दिखाई दी और इससे भी भयानक बात ये हुई कि उसने उस छोटे से बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. हालांकि नीचे खड़े एक शख्स ने उस बच्चे को पकड़ लिया, लेकिन जरा सोचिए कि अगर बच्चा गलती से भी उससे छूट जाता तो क्या होता.