Breaking News

ऊपर से मां ने फेंका बच्चा, नीचे पिता ने थामा—वीडियो देख लोगों ने जताया गुस्सा

 

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अब आप सोचिए, कोई अपने बच्चे को जानबूझकर छत से नीचे किसी की गोद में फेंक सकता है क्या? नहीं ना, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो ने आजकल सनसनी मचाई हुई है, जिसमें एक महिला बच्चे को छत से नीचे एक शख्स की गोद में फेंकती हुई नजर आ रही है. अब सोशल मीडिया यूजर्स ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या उन्होंने जो देखा वो सच है.

वीडियो की शुरुआत कुछ इस तरह होती है छत पर बहुत सारी महिलाएं खड़ी हैं और नीचे कई पुरुष खड़े हैं. पहले तो ऐसा लगा कि महिलाएं सड़क पर चल रहे किसी जुलूस को देखने के लिए खड़ी हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला एक अजीबोगरीब मोड़ ले लेता है. एक महिला अपने हाथ में एक बच्चे को पकड़े हुए छत के किनारे पर खतरनाक तरीके से झुकी हुई दिखाई दी और इससे भी भयानक बात ये हुई कि उसने उस छोटे से बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. हालांकि नीचे खड़े एक शख्स ने उस बच्चे को पकड़ लिया, लेकिन जरा सोचिए कि अगर बच्चा गलती से भी उससे छूट जाता तो क्या होता.

यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर rjkhurki नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करने वाले कंटेंट क्रिएटर ने हैरान होते हुए कहा, ‘ब्लिंकिट से मंगवाया था क्या कि 10 मिनट में दूसरा मंगवा लोगे?’.

जब वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बिल्कुल भी हास्यास्पद नहीं है, इसका अंत भयानक हो सकता था. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ब्लिंकिट भी शरमा जाए ऐसी बालकनी डिलीवरी देख के’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत गैरज़िम्मेदाराना है. कोई एक बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?’, तो एक ने लिखा है, ‘कुछ लोग कितने असंवेदनशील हो सकते हैं’.

About NW-Editor

Check Also

बॉयफ्रेंड से बात करते पकड़ी गई लड़की फोन पर मां ने सुनी प्राइवेट बातें और, फिर जो हुआ…”

  13 से लेकर 19 साल तक की कच्ची उम्र जब हर एक लड़का और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *