जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. अष्टमी पर सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल के समीप आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी अचानक कटनी से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस MP49 P 0261 अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी. बेकाबू बस के पंडाल में घुसते ही मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन तब तक 15 से 20 लोग बस की चपेट में आ गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक शराब के नशे में धुत था. इसी कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव भी कर दिया. हादसे में घायल लोगों को तत्काल सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया. इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
News Wani
