नवरात्रि में मातम: दुर्गा पंडाल में घुसी बेकाबू बस, 20 लोग घायल

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. अष्टमी पर सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल के समीप आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. तभी अचानक कटनी से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस MP49 P 0261 अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी. बेकाबू बस के पंडाल में घुसते ही मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन तब तक 15 से 20 लोग बस की चपेट में आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक शराब के नशे में धुत था. इसी कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव भी कर दिया. हादसे में घायल लोगों को तत्काल सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया. इनमें पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गंभीर रूप से घायल लोगों में खुशबू बंशकार (17 वर्ष), रोली सोनी (25 वर्ष) और सिपाहीलाल विश्वकर्मा को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शिफ्ट किया गया. इसके अलावा ममता कोल, बंदना बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दहिया, कोदुलाल बर्मन और सोहनलाल सहित अन्य कई लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है. हादसे में ड्यूटी में तैनात एक कर्मचारी भी घायल हुआ है. साथ ही एक दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

कलेक्टर ने जाना घायलों का हाल

घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. देर रात संभागायुक्त धनंजय सिंह और पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के डीन और उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा की और निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने क्या कहा?

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सिहोरा बस दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए सात घायलों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी से दस-दस हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी.

About SaniyaFTP

Check Also

पत्नी ने पति का गला रेतकर शव खेत में फेंका; 7 साल पुरानी लव मैरिज बनी मौत की वजह

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *